PM Modi Seen In His Familiar Style In Lok Sabha | लोकसभा में पूर्व पीएम के एक बयान का किया जिक्र

2022-02-07 28



#PMModi #Congress #Parliament
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के बावजूद महंगाई इस बार 5.2 फीसदी रही है। उन्होंने कहा कि नेहरू ने लाल किले से अपने भाषण में मंहगाई पर हाथ खड़े कर दिए थे। नेहरू ने लाल किले से कहा था कभी-कभी कोरिया में लड़ाई भी हमें प्रभावित करती हैं और इससे वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती हैं और यह हमारे कंट्रोल से भी बाहर हो जाती हैं।